Monday, April 20, 2020

पालघर नृशंस हत्या पर एस आई ओ का बयान

पालघर ज़िले में भीड़ द्वारा चोर होने के शक में तीन लोगों की क्रूरतापूर्ण हत्या घोर निंदनीय कृत है। ये घटना एक बार फिर देश में समाजी बिगाड़ और अराजकता को उजागर करती है। ये परिस्थिति देश के लिए चिंता का विषय है।
ऐसे समय में जब हमें मानवता का परिचय देते हुए एक दूसरे के साथ खड़े होने की आवशयकता है, कुछ लोगों के द्वारा इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश निहायत शर्मनाक है। लोगों के बीच आपस में एवं सरकार के प्रति विश्वास बहाल करने की दिशा में सरकार को ठोस क़दम उठाना चाहिए।
एस आई ओ अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ साथ प पीड़ित परिवार वालों को उचित मुआवजे की मांग करती है। साथ ही साथ ऐसे अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी खबर, अफवाह और सांप्रदायिक द्वेष फैलाने वाले पर कठोर कार्रवाई की मांग करती है।

सलमान अहमद
प्रदेश अध्यक्ष,
एस आई ओ दक्षिण महराष्ट्र

1 comment:

  1. Alhamdulillah. Good Move. This kind of statement should flooded as much as possible.

    ReplyDelete